आजाद भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी समाधि शक्ति स्थल जाकर उन्हें श्रद्दा सुमन अर्पित किए। राष्टपति प्रणब मुखर्जी ने भी शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर शक्ति स्थल पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को एक सशक्त नेता के रुप में याद किया जाता है। पंजाब से उठी खालिस्तान की मांग को लेकर हुए आंदोलन के खिलाफ इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया। जिसका कड़ा विरोध किया गया। इस कार्रवाई से नाराज उनके बॉडीगर्ड्स ने उनकी गाली मारकर हत्या कर दी।