Loading...

ब्रसेल्स: सीरियल बम धमाके, कई मर

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के ज़ैवेनटेम हवाई अड्डे पर दो
धमाके हुए हैं. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर भी एक और धमाके
की ख़बर है.
धमाके की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
लेकिन हवाई अड्डे की एक टर्मिनल से धुआं निकलते हुए देखा जा
सकता है.
ख़बरों के अनुसार डिपार्चर वाले एरिया में अमरीकन एयरलाइंस के
काउंटर के क़रीब धमाके हुए हैं.
बेल्जियम की सरकार ने धमाकों में लोगों के मारे जाने की पुष्टि
कर दी है लेकिन अभी इसकी संख्या के बारे में कोई जानकारी
नहीं दी है.
हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मी वहां फंसे
लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बीच माएलबीक मेट्रो स्टेशन के पास भी धमाके की ख़बर है.
इसके फ़ौरन बाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
ये धमाके पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए चरमपंथी हमले के एक
हमलावर सालेह अब्देसलाम के बेल्जियम में गिरफ़्तारी के सिर्फ़
चार दिनों बाद हुए हैं.
एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि धमाके से पहले फ़ायरिंग भी हुई
थी और अरबी भाषा में कुछ लोग बोलते हुए सुने गए थे.