उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी का रॉकेट दागा है जो उसके
आलोचकों के अनुसार प्रतिबंधित मिसाइल तकनीक का उल्लंघन है.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि मिसाइल उत्तर कोरिया के उत्तर पश्चिमी
बेस से छोड़ा गया. यह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप के
ऊपर से गुज़रा है.
अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने इस पर कड़ी आपत्ति
जताते हुए रविवार को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की
इमरजेंसी बैठक बुलाए जाने का अनुरोध किया है.
विश्लेषकों का मानना है कि प्योंगयांग ऐसे परमाणु हथियारों को विकसित कर रहा है
जिनकी पहुंच अमरीका तक हो.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में उत्तर कोरिया पर किसी
भी तरह के परमाणु हथियार या बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण
पर पाबंदी लगाई गई है.
जापान के प्रधानमंत्री शिन्ज़ो आबे ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
के प्रस्तावों को उल्लंघन बताया है.
हालाँकि उत्तर कोरिया ने पहले कहा था कि वह पृथ्वी की
निचली कक्षा में एक उपग्रह स्थापित करेगा.
दक्षिण कोरिया के विश्लेषकों का अनुमान था कि उत्तर कोरिया इस तरह का
परीक्षण 16 फ़रवरी के ठीक पहले करेगा.
16 फ़रवरी को उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जांग इल की
जन्मतिथि है.
इससे पहले छह जनवरी को परमाणु परीक्षण के बाद
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर कोरिया की काफ़ी
आलोचना हुई थी.
Loading...