विदेशमंत्री सुषमा स्वाराज के पाकिस्तान दौरे और वहां पर उनकी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मंत्री सरताज अजीज से हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान मुलाकात को जहां दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने में काफी अहम माना जा रहा है।
तो वहीं दूसरी तरफ, हुर्रियत नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सुषमा के पाकिस्तान दौरे को लेकर सोमवार को पाक उच्चायुक्त अब्दुल बाशित से मुलाकात की।
नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बाशित से मुलाकात के बाद हुर्रियात नेताओं ने बकायदा एक प्रेस रिलीज जारी किया।
इस प्रेस रिलीज में हुर्रियत नेताओं ने कहा कि उनकी अब्दुल बाशित से भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे को लेकर मुलाकात हुयी।
इस प्रतिनिधिमंडल ने अलगाववादी नेता गिलानी के संदेश बाशित को बताते हुए कहा कि भारत के साथ बातचीत में पाकिस्तान को कश्मीर को लेकर अपने रुख पर पूरी तरीके से कायम रहना चाहिए। प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार किए जा रहे मानवाधिकार हनन को भी पाकिस्तान को इसी तरीके से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बराबर उठाते रहना चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार अलगाववादी नेताओं के चलते ही भारत और पाकिस्तान की मधुर बातचीत खटाई में पड़ चुकी है। ऐसे में अलगववादियों के इस तरह के बयान को भारत और पाकिस्तान सरकार किस तरह से लेती है ये देखनेवाली बात होगी।