Loading...

आतंकी हमले में अदन के गवर्नर की मौत, आइएस ने ली जिम्मेदारी

आतंकी हमले में अदन शहर के गवर्नर की मौत हो गयी है। हमले में गवर्नर समेत कई सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक गवर्नर जाफर मोहम्मद साद अपनी सरकारी गाड़ी में जा रहे थे कि जब उनके काफिले पर हमला किया गया। कुख्यात आतंकी संगठन आइएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

बताया जा रहा है कि रॉकेट से चलने वाले एक ग्रेनेड से उनकी कार को निशाना बनाया गया।गवर्नर साद ने अदन से हूथी बागियों को बाहर करने वाले सरकारी बलों का नेतृत्व करने में अहम भूमिका निभाई थी।

साद को इसी साल अक्टूबर में गवर्नर नियुक्त किया गया था।