मिस्र के शर्म-अल-शेख से 200 से ज्यादा यात्रियों संग उड़ान भरने के बाद लापता रूस का विमान क्रैश हो गया है। विमान में ज्यादातर रूस के टूरिस्ट सवार थे। न्यूज एजेंसी एएफपी ने मिस्र के पीएम ऑफिस के हवाले से विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है।
वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह प्लेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सभी यात्रियों के इस हादसे में मारे जाने की आशंका भी जताई गई है। मिस्र के पीएम ऑफिस ने एक बयान में कहा है कि एक रूसी यात्री विमान उनके देश के अशांत सिनाई प्रायद्वीप में शनिवार को
दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल के
कार्यालय ने बताया, 'एक रूसी यात्री विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' नागरिक उड्डयन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक
चार्टर्ड विमान था, जिसका संचालन एक रूसी कंपनी कर रही थी। विमान में 217 यात्री और चालक दल के
सात सदस्य थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान का अचानक मिस्र
के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया था। जानकारी के मुताबिक शर्म-अल-शेख के रेड सी रिजॉर्ट से उड़ान भरने वाले इस विमान को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जाना था।
Loading...